नमस्कार दोस्तों यादो का सिनेमायी सफर मे आप का स्वागत है…
आज देखो फिर दो संगीत के ऐसे गायक को ले कर आया हु, जिनके के आवाज के सब दीवाने थे | किशोर कुमार ओर हमारी प्यारी दीदी लता जी सब लोग लता जी को दीदी कहते है, जहा किशोर कुमार सुरो के बादशाह थे तो लता दीदी जिनके कोयल से मीठी आवाज हम सब को बड़ी अच्छी लगती, लता जी भी किशोर दा को अपना बड़ा भाई मानती है |
किशोर कुमार ओर लता जी ने एक साथ सेकड़ो हजारो गाने गाए, उनके गाने आज भी सुपरहिट है | पर क्या आपको पता है किशोर कुमार ने लता जी के साथ पहला गाना कोन सा गाया था ? वैसे तो आप को पता होगा ओर अगर नहीं पता है तो यही बात आज मे आप के साथ शेयर कर रहा हु |
किशोर कुमार के साथ लता जी को सबसे पहले लाए संगीतकार खेमचंद प्रकाश, खेमचंद प्रकाश जी ने कई गायक को फिम्ल संगीत मे मोको दिया | खेमचंद प्रकाश जी के बारे मे आने वाले समय मे ओर बाते शेयर करुगा लकिन अभी तो वो गाना ओर फिल्म कोन सी थी जिसमे किशोर कुमार ओर लता जी की आवाज एक साथ सुनाई दी |
इसके लिए हमें जाना पड़ेगा गुजरे ज़माने मे साल था 1948 देश की आजादी के एक साल बाद, उस समय मुंबई मे “Bombay Talkies” नाम की प्रॉडकशन हाउस था, जो की फिल्मे बनाकर प्रदर्शित करता था Bombay Talkies के बारे मे आने वाले समय में विस्तार से बताउगा |
उस समय एक निर्देश हुआ करते थे शाहिद लतीफ जो की Bombay Talkies के साथ एक फिल्म बना रहे थे फिल्म का नाम था ज़िद्दी Ziddi (1948) जो की साल 1948 मे आई, जिसके संगीतकार थे उन्होंने ही किशोर दा ओर लता जी का पहला शोलो गाना गवाया | ये गाना था “ये कौन आया… करके ये सोला सिंगार, कौन आया
इस फिल्म मे मुख्य कलाकार थे देव आनदं ओर कामिनी कौशल, बाद मे तो किशोर कुमार देव आंनद की आवाज ही बन गए, उनके लिए कई सुपर हिट गाने गाए |
ये गाना भी देव आंनद ओर कामिनी कौशल पर फिल्माया गया था ओर इसके बोल कुछ ऐसे थे
ये कौन आया..
ये कौन आया करके ये सोला सिंगार, कौन आया
आंखों में रंगीं बहारें लिये
होठों पे अमृत की धारें लिये
ये गान आप ने नहीं सुना है तो आप जरूर सुनियेगा….
आप को ये किस्सा केसा लगा आप निचे कमेटं बॉक्स मे लिख सकते हो….
धन्यवाद जय हिन्द